कार्य प्रणाली
एनसीईएल के परिचालन में निर्यात विकास प्रक्रिया के फॉरवर्ड और बैकवर्ड दोनों लिंक शामिल होंगे ।
एनसीईएल भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और उसकी एजेंसियों, विदेश मंत्रालय एवं विदेश में उसके मिशन/पोस्ट, भारतीय एवं विदेशी संगठनों/उद्यमों/निर्यात एजेंसियों, देश में सभी स्तर की सहकारिताओं एवं निर्यात समिति के उद्देश्यों की सफल प्राप्ति के लिए आवश्यक किसी भी अन्य एजेंसी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेगा ।
उत्पादकों के छोर पर विस्तार हेतु एनसीईएल देश भर में दुग्ध, चीनी, पैक्स, एफपीओ, एसएचजी, कारीगरों/हस्तशिल्प और अन्य क्षेत्रों में कार्यरत 8.9 लाख सहकारिताओं को अपने सदस्यों के रूप में भर्ती करने के लक्ष्य के साथ सदस्यता अभियान में सम्मिलित होगा । एनसीईएल निर्यात योग्य उत्पादों की पहचान करने और विशेष रूप से G2G लेनदेन के लिए सभी मंत्रालयों से दृढ समर्थन प्राप्त करने में भी सक्रिय रहेगा ।
एनसीईएल बाजार संपर्क बनाने, बाजार की मांग के सापेक्ष निर्यात क्षमता विकसित करने एवं निर्यात के लिए लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करने के साथ-साथ सभी दूतावासों के साथ जुड़कर उपलब्ध उत्पादों की बाजार में पहचान बनाने में सहकारिताओं की सहायता करेगा ।